दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान हुई मौत,अज्ञात बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक दिन पहले दुर्घटना में हुई महिला की मौत के मामले में पति की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर निवासी पृथी सिंह पुत्र स्व टीकाराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 14 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे वह अपनी पत्नी सरोज देवी के साथ बाइक से शरीफनगर से अपने गांव रूपपुर आ रहा था।इसी दौरान रास्ते मे ग्राम मानावाला के पास पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक संख्या यू के 18 पी6553 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में उसकी पत्नी सर के बल सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया तब वह अपनी पत्नी को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गया जंहा से चिकित्सको ने उसे मेरठ या दिल्ली ले जाने के लिए कह दिया। वह अपनी पत्नी को बाहर ले जाने की तैयारी कर रहा था कि उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त बाइक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।