रहस्यमयी ढंग से चिकित्सक हुआ लापता, पुलिस ने की गुमशुदगी दर्ज,पहले भी मिल चुकी थी धमकी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शॉपिंग करने की बात कहकर घर से गया चिकित्सक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया है, परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गम हुए चिकित्सक की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के वार्ड नं 20 कलेंडर वाली मस्ज़िद निवासी नईमुद्दीन पुत्र कारी राहिल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके छोटे भाई कलीमुद्दीन जो बी ए एम एस चिकित्सक है उसका रिश्ता 6 7 माह पहले दिल्ली रोड स्थित गुलशन गंज मुरादाबाद निवासी एक युवती के साथ तय हुआ था और शादी की तारीख 10 नवम्बर रखी गई थी।शिकायत में कहा गया है कि रिश्ते के कुछ दिन बाद उसके भाई के मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया था कि जंहा तुमने रिश्ता किया है।
उसे खत्म कर दो वरना ठीक नही होगा फ़ोन करने वाले ने धमकी भी दी थी कि रिश्ता नही तोड़ा तो तुम्हारी ज़िंदगी खतरे में पड़ सकती है।इस मामले में लड़की पक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है तुम्हे परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। बीती 13 अक्टूबर को चिकित्सक कलीमुद्दीन घर से50 हज़ार रुपये लेकर मुरादाबाद शॉपिंग करने की बात कहकर घर से गया था जिसका तभी से कोई पता नहीं चल पाया है।इस मामले में गुमशुदा चिकित्सक के भाई ने कोतवाली पुलिस से किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए अपने भाई की तलाश करने की गुहार लगायी है जिसपर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।