दहेज की मांग पूरी न हुई तो विवाहिता की जान लेने का किया प्रयास,पति सहित 6 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता द्वारा दहेज उत्पीड़न की शिकायत किये जाने पर आरोपी पति सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर गोसाई निवासी जयकुमार की पुत्री पूजा कुमारी की शादी जनपद बिजनोर के ग्राम मुबारक पुर टप्पा भारती निवासी हिमांशु चौहान पुत्र राजेश सिंह के साथ 10 फरवरी 2023 को हुई थी। विवाहिता के अनुसार उंसके मायके वालों ने शादी में 5 लाख रुपये बाइक व गहने आदि काफी दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले पति हिमांशु, ससुर राजेश सिंह, सास सरला देवी, ननद शिवानी, व हिमानी और नन्दोई शुभम राणा दहेज से खुश नही थे और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते रहते थे। विवाहिता का कहना है कि उसका पति नशे का आदी था और रात में दो दो बजे घर आता था। शादी के चार माह बाद वह गर्भवती हो गई तो उसके ससुराल वालों ने मारपीटकर उसे घर से निकाल दिया।
इस दौरान वह अपने मायके में रही और ऑपरेशन के द्वारा उसको एक बच्ची पैदा हुई जिसका सारा खर्च मायके वालों ने उठाया। 16 मई 2024 को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी तब उसके ससुराल वालों ने भविष्य में कोई बात न होने की बात कही और कुछ लोगो की मध्यस्थता में वह अपने ससुराल चली गई। लेकिन उक्त लोगो के रवैय्ये में कोई फर्क नहीं पड़ा आरोप है कि 19 सितंबर की रात उसका पति शराब पीकर घर आया और आते ही गाली गलौज करने लगा इस दौरान उसके ससुराल वालों ने उसे पकड़ लिया और कहा कि आज इसका काम खत्म कर दो उक्त सभी ने एक राय होकर उंसके गले में दुपट्टा डालकर गला घोटने का प्रयास किया जिसमें वह इन्हें धक्का देकर बड़ी मुश्किल से अपने आप को बचा पाई। इस घटना की खबर उसने अपने मायके वालों को दी जिसपर वह डायल 112 को लेकर वँहा पँहुचे तब पुलिस ने उसे वँहा से निकाला। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।