आरएलएम, मेमोरियल इंटर कालेज में मनाया गया भगवान बाल्मीकि जी का अवतरण दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन को लिपिबद्ध करके समूची मानव जाति को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन एवं त्याग से परिचित कराते हुए रामायण महाकाव्य की रचना करके अपने पुरुषार्थ और साधना के माध्यम से ज्ञान वैराग्य और आध्यात्मिक की अद्वितीय ऊंचाइयों को छूने वाले जन मानस के मन में राम भक्ति का रस भरने वाले और भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के अवतरण दिवस को बहुत ही दिव्यऔर भव्य समारोह द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरण कमल में पुष्प अर्पित करके कोटि-कोटि नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने महर्षि वाल्मीकि जी के चरण कमल में पुष्प अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन काल की घटनाओं और उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन करते हुए उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पा कुमारी के निर्देशन में महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली घटनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्यतम प्रस्तुति की गई जिसे देखकर सभी लोग भाव विभोर हो गए । कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह और मोहम्मद अली ने संयुक्त रूप से किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, अमन सक्सैना, मुकेश कुमार, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंचल कुमारी, सलोनी चौहान, मधु कुमारी, शशि वाला, पूनम शर्मा, दामिनी, का विशेष सहयोग रहे।