मारपीट की शिकायत पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ते में घेरकर मारपीटकर घायल करने की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्हूवाला निवासी सतपाल पुत्र ध्यान सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह पोस्ट ऑफिस से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में काशीपुर चुंगी के निकट श्री राम के घर के पास विनोद कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी फरीदनगर सत्यपाल पुत्र अज्ञात व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की और धारदार हथियार से वारकर उसे घायल कर दिया।घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।