दुर्घटना में मारे गए युवक के पिता की तहरीर पर डम्पर के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक दिन पूर्व हुई दुर्घटना में मारे गए युवक के पिता की तहरीर पर डम्पर के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनिमपुर निवासी धनसिंह पुत्र स्व भीम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि शुक्रवार की शाम उसका पुत्र लोकेंद्र कुमार अपने साथी राजेश कुमार पुत्र रामपाल सिंह व अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुनिमपुर के साथ ठाकुरद्वारा से मजदूरी कर बाइक से अपने गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान जब्दी नदी के पास पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार डम्पर संख्या यू पी 20 ए टी 7365 के चालक (नाम पता अज्ञात) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में उसके पुत्र लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उक्त दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डम्पर चालक डम्पर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीती रात उक्त अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।