वन कर्मियों ने जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर लोगो को तेंदुए से बचाव की जानकारी दी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र में वन विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम वासियों को तेंदुए संबंधित जानकारी दी गई एवं बचाव के उपाय बताए गए। बन विभाग द्वारा तेंदुए प्रभावित क्षेत्रों में खेत में काम कर रहे किसानों को भी जागरूक किया गया तथा वन्य जीव संघर्ष जैसी घटनाओं पर ग्राम वासियों ने भी पूरा सहयोग दिया।
जागरूकता अभियान इस लिए चलाया जाता है ताकि लोगों में तेंदुए से संबंधित सही जानकारी मिल सके तथा भ्रमित जानकारी से बचाया जा सके वन विभाग एवं ग्राम वासियों के सकारात्मकता कार्यों से ही वन जीव संघर्ष जैसी समस्या से बचा जा सकता है। ग्राम रूपपुर टंडोला में ग्राम प्रधान लेखराज सिंह द्वारा भी इसका समर्थन किया तथा स्वयं जिम्मेदारी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की बात कही ग्राम मलपुरा लक्ष्मीपुर ग्राम प्रधान लियाकत अली एवं ग्राम वासियों में भी गोष्ठी के दौरान लोगों ने विचार रखे कि तेंदुए द्वारा कभी भी किसी को हानि नहीं पँहुची है।
एवं काफी बार देखा भी गया है ग्राम रामनवाला में पट्टी वाले डेरा के किसान लोगो ने ही वन विभाग का समर्थन करके सकारात्मक विचार रखे। वन विभाग गोष्ठी में पियूष जोशी वन दरोगा ,कुमारी कंचन, कुमारी शिवांकी ,मदन सिंह बीट प्रभारी एवं राम सिंह रहे दूसरी तरफ ग्राम पानूवाला ,भायपुर ,शरीफ़नगर शेरपुर पट्टी में भी केपी सिंह वन दरोगा संजय सिंह वन दरोगा अर्जुन कुमार वन रक्षक द्वारा खेत में काम कर रहे किसानों को जागरूक किया गया एवं वन्य जीव संघर्ष जैसी घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए।
ग्राम शरीफनगर में पिंजरे की निगरानी की जा रही है एवं तेंदुए के पदचिह्नों को भी ट्रेस किया जा रहा है सोशल मीडिया में आज दो वीडियो तेंदुए की वायरल हो रही है वीडियो की पुष्टि की गई वीडियो सही पाई गई है। वीडियो पिंजरे के आस पास एक किलोमीटर के क्षेत्र की है वन विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है एवं ग्राम वासियों से अपेक्षा है कि तेंदुए की सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करे ताकि तेंदुए को ट्रेस किया जा सके।