विवाहिता की शिकायत पर पति सहित तीन पर हुई एफ आई आर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी महजबी पत्नी मोहम्मद मन्नान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसका पति उसको घर का सामान राशन आदि लाकर नही देता है और न ही उसके बच्चों को कपड़े लेकर देता है।जब उसने इस बात की शिकायत अपने देवर से की तो उसके पति मन्नान देवर आज़म,व ननद रेशमा उसके साथ मारपीट की तथा उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
बाद में उसका निकाह किसी अन्य से कराया और इद्दत के लिए उसे घर मे ही रख लिया जब उसने अपने पति से दोबारा निकाह करने की बात कही तो उसके पति ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और घर से निकाल दिया।इस दौरान उसे कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।