बीमारी के कारण बर्बाद हुई गन्ने की फसल का मुआवजा दिलाया जाए, अभाकिमस

Advertisements

बीमारी के कारण बर्बाद हुई गन्ने की फसल का मुआवजा दिलाया जाए, अभाकिमस,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह व जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीर सिंह ने गांव रामूवाला गणेश साहबगंज कालेवाला माधोबाला तथा गोपीवाला आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए गन्ना किसानों की रेड रोट के कारण बर्बाद फसलों के प्रति चिंता व्यक्त की।

Advertisements

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ है और किसान बर्बाद हो रहा है किसानों के पूरे – पूरे खेत सूख गए हैं और कुछ सूखने के कगार पर है । वही जिला गन्ना अधिकारी मुरादाबाद से मांग की गई कि गन्ने की बर्बाद फसल का सर्वे करा कर एक लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिलाया जाये ताकि किसान व कृषि दोनों को बचाया जा सके तथा तत्काल चीनी मिलों को चालू किया जाए। इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के महाप्रबंधक (गन्ना) टी एस यादव से रेड रोड प्रभावित खेतों व चीनी मिल तत्काल चालू करवाने के बारे में वार्ता की महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की कि रेड रोट प्रभावित खेतों में बीमारी से प्रभावित गन्नों को जड से उखाड़ कर ब्लीचिंग पाउडर डालकर गडढो को मिट्टी से बंद कर दें।

 

 

 

तथा किसान भाई शरद कालीन गन्ने की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें तथा फसल चक्र जरूर अपनाये। गन्ना प्रजाति 238 की बुवाई बिल्कुल न करें नई प्रजाति 980 14, 15023 ,14201 , 0118 आदि की बुवाई करें तथा सरसों का बीज वुबाई हेतु निशुल्क प्राप्त करें ट्रिकोडरमा 75% की छूट तथा हेक्सा स्टॉप 50% की छूट पर चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है किसान इसका लाभ भी उठाएं तथा बीज प्राप्त करने हेतु अपने चीनी मिल सुपरवाइजर से संपर्क करें तथा शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में नवीन पराई सत्र शुरू करने का आश्वासन दिया इस दौरान किसान रवि कुमार नरेंद्र सिंह मनोज कुमार विजयपाल सिंह रमेश सिंह सुरेंद्र सिंह उदयवीर सिंह तेजपाल सिंह आबिद अली मनोहरी सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *