खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में हुई खेल प्रतियोगिता,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ब्लॉक क्षेत्र की न्याय पंचायत भायपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के निर्देशन में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। न्यायपंचायत भायपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श जनता इंटर कालेज भायपुर के खेल मैदान में किया गया।
प्राथमिक स्तर
बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में परिधि, प्राथमिक विद्यालय भायपुर प्रथम ने प्रथम स्थान तथा परिधि, प्राथमिक विद्यालय रूपपुर 2 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शाने अली, मलहपुरा लक्ष्मीपुर प्रथम स्थान पर रहे तथा मो जैद, प्राथमिक विद्यालय भायपुर-1 द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में आसमा, प्राथमिक विद्यालय रूपपुर 2 ने प्रथम तथा परिधि, प्राथमिक विद्यालय भायपुर-1 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आसमा प्राथमिक विद्यालय रूपपुर-2, प्रथम तथा साजिया नूर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मलपुरा लक्ष्मीपुर द्वितीय स्थान पर रही।
बालिका वर्ग लम्बी कूद में अलशिफा, प्राथमिक विद्यालय भायपुर-2 ने प्रथम तथा आसमा, प्राथमिक विद्यालय रूपपुर 2 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में दाऊद, प्राथमिक विद्यालय मस्तल्लीपुर प्रथम तथा अबुजर, कंपोजिट विद्यालय मल्हपुरा लक्ष्मीपुर द्वितीय स्थान पर रहे।
जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ख़ुशी, उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम ने प्रथम तथा इरम, कंपोजिट विद्यालय मल्हपुरा लक्ष्मीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विनीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर गावंडी प्रथम स्थान पर तथा अर्श, कंपोजिट विद्यालय मल्हपुरा लक्ष्मीपुर द्वितीय स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में ख़ुशी, उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम ने प्रथम तथा इरम, उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हपुरा लक्ष्मीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद बालक वर्ग में शाहनवाज़, उच्च प्राथमिक विद्यालय मलहपुरा लक्ष्मीपुर ने प्रथम और अयान, उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हपुरा लक्ष्मीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालिका वर्ग में कोमल, उच्च प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर गाँवड़ी प्रथम स्थान पर तथा आफिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय मस्तल्लीपुर द्वितीय स्थान पर रही।
बालक वर्ग कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम की टीम तथा बालिका वर्ग कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हपुरा लक्ष्मीपुर की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता के समापन पर ए. आर. पी. सतीश मोहन और आदर्श जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आदित्य कुमार ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन और सहयोग हेतु एआरपी सतीश मोहन द्वारा प्रधानाचार्य आदित्य कुमार एवं रमेश सिंह व्यायाम शिक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक दमन चौहान, रमेश सिंह व्यायाम शिक्षक, रितु, नरेंद्र सिंह, नरेश चंचल, चमन सिंह, नरेंद्र कुमार सहदेव, सोनिया बेली, दीपांशु राजपूत, महमूद नासिर, मारुफ अली, निरंजन सिंह आदि शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।