दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर पति सहित 8 पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज से नाखुश ससुराल वालों ने दो बच्चियों की मां को मारपीट कर घर से निकाला , पीड़िता की शिकायत पर पति सहित 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ताराबाद निवासी अकरम की पुत्री शमा परवीन की शादी शाहिद पुत्र स्व सिराजुद्दीन निवासी बक्सोरा कालोनी थाना कुंडा उधमसिंह नगर के साथ 9 फरवरी 2015 को हुई थी। विवाहिता के अनुसार उसके मायके वालों ने शादी में एक लाख रुपये बाइक व अन्य कीमती सामान दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले इस दहेज से खुश नहीं थे। विवाहिता का कहना है कि उसे शादी के बाद पता चला कि उसका पति शराबी जुआरी और अटैची चोर है।आरोप है कि उसका पति शाहिद,सास हाशमी, जेठ साबिर,देवर जाबिद व आबिद, ननद हसीन व नसीम,नन्दोई बबलू उसके साथ मारपीट करते थे और घर से निकाल देते थे। आरोप है कि नन्दोई बबलू व देवर जाबिद विवाहिता पर बुरी नज़र रखते थे और कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुके थे। विवाहिता का कहना है कि उक्त लोग उसे व उसकी दो बच्चियों को तथा घर के खर्च के लिए पैसे भी नही देते थे। बीती 31 अगस्त को उक्त सभी लोगो ने एक राय होकर फिर से मारपीट की और गले में दुपट्टा डालकर उसे मारने का प्रयास किया और फिर तीन तलाक़ दे दिया और बच्चियों सहित घर से निकाल दिया। तबसे वह अपने मायके में रह रही है। इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।