शराब पीने से टोकने पर फाँसी लगाकर दे दी जान, परिजनो में मचा कोहराम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शराब पीने के लिए मना करने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंडेसरा में एक परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के धर्मपाल सिंह का 28 वर्षीय पुत्र रिंकू बीती रात जब घर में शराब पीकर आया तो परिजनों ने उसे त्योहार के दिन शराब पीकर घर आने पर उसे खरी खोटी सुनाई। इस बात से नाराज होकर रिंकू सीधा अपने कमरे में चला गया और कमरा अंदर से बंद कर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पूरी घटना से अनजान रिंकू के परिजनों ने सुबह देर तक उसके दरवाज़ा न खोलने पर जब उसे आवाज़ लगाई तो कोई उत्तर नही मिला तब परिजनों ने किसी तरह दरवाज़ा तोड़कर देखा तो रिंकू की मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा डायल 112 पर दी गई। मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दौरान मृतक रिंकू की पत्नी व दो बच्चों सहित सभी परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।