नापतौल में मौके पर कम पाई गई दशहरा भूमि,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को नगर के कमालपुरी रोड स्थित दशहरा की भूमि की नपाई लेखपाल अक्षय चौधरी के माध्यम से कराई गई।इस दौरान मौके पर जमीन का रकवा 0.700
मिला जबकि रिकॉर्ड में उक्त भूमि का रकवा 0.809 है।
जिसपर तय किया गया कि उच्च अधिकारियों से बात करके यह रकबा खाली कराया जाएगा। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अवनीश शर्मा,संयोजक बंटी पुठिया, ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी, राजेंद्र पांडे, मुकेश वर्मा , अंकित शर्मा एडवोकेट , साजन शर्मा एडवोकेट, पंकज सिंह , अजय सक्सैना आदि सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।