फसल खुर्दबुर्द करने व मारपीट कर घायल करने पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : फसल को खुर्दबुर्द करने तथा मारपीटकर घायल करने की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडेया विजय रामपुर निवासी जयप्रकाश पुत्र निहाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार को सुबह 9 बजे वह अपने खेत मे गन्ने की बुआई कर रहा था। आरोप है कि तभी गांव निवासी संजीव पुत्र पतराम सिंह जबरन ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में घुस गया और उसके खेत को खुर्दबुर्द करने लगा। आरोप है कि इस दौरान ट्रैक्टर पर उसकी पत्नी मिथलेश देवी भी मौजूद थी और जब उसने इनका विरोध किया तो आरोपी दंपत्ति ने ट्रैक्टर से उतरकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सर ट्रैक्टर के बम्पर पर दे मारा तथा बाद में हथौड़ा निकालकर उसके सर में मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए।
घटना की सूचना डायल 112 को दी गई जिसने मौके पर पंहुचकर घायल को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पंहुचाया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।