दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तीन लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाइखेड़ा निवासी तारा सिंह की पुत्री संगीता की शादी कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम उदेरा वाला निवासी नीतीश कुमार पुत्र रमेश सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने शादी में 5 लाख की नकदी , बाइक आदि लगभग 20 लाख रुपये की शादी की थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन तक वह ठीक रही लेकिन इसके बाद उसके ससुराल वाले पति नीतीश,ससुर रमेश सिंह, सास जयविंदरी , ननद निशु पत्नी अंकित, अंकित पुत्र ब्रजपाल,निवासी शेरपुर बहलीन, अरविंद पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम इग्राह थाना डिलारी,ने तीन लाख रुपये और छूछक की मांग शुरू कर दी।विवाहिता का कहना है कि उसके घर वालो ने एक लाख बीस हजार रुपये का छूछक भी दे दिया लेकिन उक्त लोग अपनी मांग पर अड़े रहे और उसके साथ मारपीट करते रहे। इस बीच वह कई बार अपने मायके चली गई लेकिन लोगो के समझाने पर वापस ससुराल आ गई।
आरोप है कि 20 अक्टूबर2024 को उसके ससुराल वालों ने एकत्र होकर उससे तीन लाख रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने पर जान से मारने की बात कही मना करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उक्त सभी ने गला घोंट ने का प्रयास किया तब उसने किसी तरह अपने भाई को फोन किया तो ससुराल वालों ने उसका फोन भी छीन लिया। इसके बाद उसका भाई डायल112 पुलिस को लेकर मौके पर पँहुचा। मौके पर पँहुची पुलिस ने किसी तरह उसे व उसके भाई को उक्त लोगो से बचाकर उसके घर पंहुचाया। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।