मारपीट की शिकायत पर 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बादर झल्ला निवासी योगेंद्र पुत्र लोलीन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका परिवार 6 नवम्बर की शाम उसकी पुत्री का जन्मदिन घर की छत पर मना रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाला सुमित पुत्र अज्ञात पीछे की दीवार के सहारे घर की छत पर चढ़ आया और गाली गलौज करने लगा ।
गालियों का विरोध करने पर सुमित ने मारपीट की और वँहा से चला गया। कुछ देर बाद उसके परिजन राकेश,राधेश्याम, व मोहित लाठी डंडे लेकर छत पर आ गए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।