मतदाताओं के लिए मयखाने की थी तैयारी, पुलिस ने फेरा पानी
हरिद्वार : पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से अवैध शराब की 13 पेटी और 36 बोतलें बरामद की हैं। कार सवार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख रुपये की नकदी बरामद की है। शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के एक प्रत्याशी के यहां ले जाई जा रही थी। शराब चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही थी। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते बॉर्डर पर निगरानी कड़ी की गई है। सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
जब पुलिस ने सख्ती करते हुए कार को बारीकी से खंगाला तो उसमें हरियाणा मार्का की 13 पेटी, 34 बोतलें बरामद हुई। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी। इस दौरान कार से नौ पेटी शराब की बरामद हुई हैं। शराब को भंगेड़ी में एक प्रत्याशी के यहां ले जाया जा रहा था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस को एक स्विफ्ट कार में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके चलते गुरुवार रात को वैशाली मंडपम के समीप चेकिंग के दौरान कार को रुकवाया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की नौ पेटियां बरामद हुई हैं। आरोपी पंकज कुमार निवासी आसफनगर ने बताया कि वह भंगेड़ी में पंचायत चुनाव के एक प्रत्याशी के घर यह शराब लेकर जा रहा था। आरोपित का चालान कर दिया गया है।