शिक्षामित्र के साथ गाली गलौज, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला शिक्षामित्र के साथ गाली गलौज व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बालापुर निवासी बबीता पत्नी सजंय कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि 8 नवम्बर को जब वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी तभी अजय पुत्र होरी मेरे घर पर शराब पीकर आ गया और मुझे व मेरे परिवार को गालियां देते हुए कहने लगा कि तूने मेरी लड़की को स्कूल में मारा है मैं तेरे परिवार को नष्ट कर दूंगा। शिक्षामित्र का कहना था कि उसने उसकी पुत्री को नही मारा है बल्कि गांव वालों ने उसे बताया है कि अजय ने खुद अपनी पुत्री को मारा पीटा है। शिक्षा मित्र का ये भी कहना था कि आरोपी ने उसे स्कूल जाते समय गोली मारने की भी धमकी दी है। इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।