अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब को किया गया सील,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया है। सख्त रुख के बावजूद नगर व क्षेत्र में दर्जनों अवैध पैथोलॉजी लैब चलाई जा रही हैं।
नगर व क्षेत्र में अवैध रूप से चलाई जा रही पैथोलॉजी लैब और झोलाछापो पर कार्यवाही निरन्तर जारी है।इसी क्रम में सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर में चिकितसाधिक्षक नोडल अधिकारी डॉ राजपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चलाई जा रही अंश पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया है। चिकितसाधिक्षक ने बताया है कि छापेमारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।