लोक सेवा आयोग प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी अभाकिमस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा प्रगतिशील छात्र यूनियन के पदाधिकारी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों के पक्ष में उतर आए हैं। उनका कहना है कि धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा है।
जिसमें अभ्यर्थी अपनी मुख्य मांग भर्ती परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में कराए जाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं जबकि आयोग द्वारा परीक्षा को नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के फार्मूले के हिसाब से 2 दिन में परीक्षा कराने की रणनीति तय कर दी गई थी लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी भी भर्ती की विज्ञप्ति या अधिसूचना जारी होने के बाद उसकी परीक्षा में कोई परिवर्तन न किए जाने के आदेश सुप्रीम कोर्ट के हैं और अभ्यर्थी किसी भी कीमत पर पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है।
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा प्रगतिशील छात्र यूनियन के कार्यकर्ता प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में कल दिनांक 14 नवंबर को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपेंगे। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश पर छात्र-छात्राओं ने किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संजीव कुमार, अनिकेत कुमार, दीपांशु, दीक्षित पाल, आदित्य नितिन कुमार, जावेद, मनीष कुमार, मुदित कुमार, दीपक कुमार, आदि मौजूद रहे।