खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को किसान सेवा सहकारी समिति काला झाडा स्थित गोपी वाला पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया।
किसानों को पता चला कि गोपी वाला समिति पर एनपीके खाद आने वाला है 10:00 बजे से किसानों की कतारे लगनी शुरू हो गई और 12:00 बजे खाद उपलब्ध होने के बाद खाद का वितरण किया गया लेकिन किसानों में एनपीके खाद को लेकर असंतोष की स्थिति बनी हुई है क्योंकि किसानों को सरसों शरद कालीन गन्ना तथा गेहूं की बुवाई अधिकतर क्षेत्रफल में करनी है और इस समय की सारी बुवाई एनपीके खाद के साथ ही होती है किसान दर-दर एन पी के खाद के लिए अपना काम छोड़कर दिनभर लाइनों में खड़े रहते हैं।
और बाद में यह कहकर टरका दिया जाता है कि खाद खत्म हो गया या कल वितरण किया जाएगा। समिति पर खाद वितरण में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानोंने की सूचना पर किसान नेता प्रीतम सिंह समिति पर पहुंचे तथा दो एनपी के के बैगों के साथ साढ़े तीन सौ रुपये की एनपीके की सीसी तथा चार बैगों के साथ एक एनपी के तथा एक नैनो का पैक दोनों का मूल्य लगभग 575 रुपए किसानों से जबरदस्ती जमा करा कर एनपीके खाद का वितरण किया जा रहा था जिसकी शिकायत किसान नेता प्रीतम सिंह ने उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह को फोन द्वारा अवगत कराया और क्षेत्र में सभी समितियां पर भरपूर एनपीके खाद उपलब्ध कराने की मांग की। जिसपर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान को जबरदस्ती नैनो या एनपीके की बोतल नहीं दी जाएगी जो किसान इच्छा अनुसार लेना चाहता है उसी को दी जाएगी।
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किसानों की ओर से मांग की है की एन पी के या यूरिया उर्वरक के साथ नैनो या एनपीके द्रव उर्वरक देने पर रोक लगाई जाए तथा इफको के द्वारा खोले गए ई बाजार तथा किसान सेवा सहकारी समितियां एवं प्राइवेट दुकानों पर भी एनपीके खाद उपलब्ध कराया जाए अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। किसानों का आरोप है कि शेष बचे हुए बैगो को रात को प्रभावशाली लोगों को दिए जा सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जयप्रकाश सिंह राजकुमार सिंह अमन चौहान जसवंत सिंह राजकुमार सिंह महिपाल सिंह सुरेश सिंह हर चरण सिंह ओम प्रकाश सिंह नरेंद्र सिंह जसवंत सिंह राजपाल सिंह सुरेंद्र सिंह तमाम किसान मौजूद रहे।