बुधबाजार को हटाए जाने की शिकायत पर सब्जी विक्रेताओं ने लगाई मदद की गुहार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधबाजार को हटाए जाने की शिकायत पर सब्जी विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।
नगर के बुधबाजार निवासी कुछ लोगो ने ये कहते हुए बुधवार को लगने वाली पैठ को हटाए जाने की मांग की थी कि सब्जी विक्रेताओं ने उनके घर के दरवाजों के सामने फड़ लगा रखे हैं और इससे उनके आवागमन में काफी परेशानी होती है। शिकायत पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचकर फड़ो को हटवाने का प्रयास किया जिसपर दर्जनों सब्जी विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह से सब्जी को खराब होने की बात कहते हुए मदद की गुहार लगायी।
उपजिलाधिकारी ने उनकी मांग को देखते हुए उन्हें एक दिन के लिए बाज़ार में अपने फड़ लगाए जाने की बात कही है। इस दौरान एस डी एम कार्यालय पर दर्जनों फड़ विक्रेता मौजूद रहे।