नगर पालिका टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माना वसूला, सामान भी किया जब्त,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया और सड़कों पर फैला सामान भी जब्त किया गया। कुछ स्थानों पर पालिका टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
बुधवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ललित आर्य के नेतृत्व में टीम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय से अस्पताल रोड होते हुए बाबू रामपाल द्वारा चौराहा व कमाल पुरी चौराहे से तिकोनिया बस स्टेन्ड , धोबियान मस्जिद चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान पालिका टीम को कई जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा। पालिका टीम ने अतिक्रमण करने वालो से लगभग 15 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। साथ ही कई दुकानदारों का सड़कों पर फैला सामान भी जब्त कर लिया। अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया जाएगा और बाहरी क्षेत्र के बाद नगर के अंदर बाज़ार में भी अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी के साथ दीपक कुमार, राजेश मंत्री, चंचल कुमार, वसीम अहमद, देवेंद्र नागपाल, राकेश हमराही, आकेश, व राजकुमार आदि अनेक पालिकाकर्मी मौजूद रहे।