जेठ ने किया बलात्कार, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जेठ द्वारा जबरन बलात्कार करने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर की निवासी एक महिला का कहना है कि वह कुछ दिन से नगर के मोहल्ला छिपियान में रहती है। महिला का कहना है कि 12 नवम्बर को उसका पति घर से कंही चला गया था और जब वह देर रात तक नही लौटा तो उसने अपने ससुराल वालों से बात की उन्होंने बताया कि हमने उसे किसी काम से भेजा है। आरोप है कि इसके बाद लगभग 12 बजे उसका दरवाज़ा खटखटाया गया और उसने दरवाज़ा खोल दिया तो उसका जेठ घर मे घुस आया और जबरन उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर उसके साथ बलात्कार किया। बुधवार को उसने अपने ससुराल पंहुचकर बीती रात हुई घटना की शिकायत की तो उसके सास ससुर व जेठानी आदि उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि हमने तेरे पति को हटाया था ताकि तेरे साथ तेरा जेठ ये सब कर सके और तू कंही मुहं दिखाने के लायक न रहे । पीड़िता का ये भी आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगो ने उसके साथ मारपीट की और उसपर सरिए से वार कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।