प्रयागराज में छात्रों के मुद्दों को लेकर अभाकिमस ने किया प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन एवं प्रगतिशील छात्र यूनियन के युवा कार्यकर्ता पुराने एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार तथा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के विरुद्ध नारेबाजी लगाते हुए तहसील परिसर में उपजिला धिकारी कार्यालय पर पहुंचे जंहा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सोपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस लाठी चार्ज किया गया था तत पश्चात छात्र एवं बेरोजगार देश के युवा जो देश के भविष्य हैं कड़कती ठंड में तीन दिन से रात दिन एक दिन में परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं । संबंधित अधिकारी अथवा सरकार ने अभी तक वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं निकाला है और 11 नौजवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हम सभा के माध्यम से तत्काल वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की अपील करते हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों को गेहूं सरसों गन्ना आदि की बुवाई के लिए डीएपी तथा एनपीके की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ठाकुरद्वारा में भी समस्या विकराल रूप धारण कर रही है जहां थोड़ा बहुत खाद आता है वहां किसानों को नैनो यूरिया व लिक्विड एनपीके जबरन दिया जाता है और उसकी कीमत वसूली जाती है।
जिससे किसानों से भारी लूट हो रही है। यदि शीघ्र मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन में मांग की गई है कि यूपीपीसीएस ,आर ओ,ए आर ओ की परीक्षा एक ही दिन में करने की अति शीघ्र घोषणा की जाए।हिरासत में लिए गए छात्रों को तुरंत रिहा किया जाए । लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए । फसल बोने के लिए खाद आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा कालाबाजारी को रोका जाए। किसानों को जबरन नैनो तथा एनपी के लिक्विड खाद देने पर रोक लगाई जाए। तथा मुंशीगंज स्थित इफ्को ई बाजार पर तत्काल एनपीके उपलब्ध कराया जाए इस केंद्र पर एक माह से एनपी के उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा की प्रयागराज में आंदोलन रत अभ्यर्थियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार को वन टाइम वन एग्जाम की घोषणा तत्काल करनी चाहिए।
इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह प्रगतिशील छात्र यूनियन के तहसील सहायक सचिव रवि कुमार उत्तर प्रदेश खेत मजदूरी यूनियन के जिला सचिव कामरेड तिरमल सिंह, करन सिंह, अब्दुल अज़ीज़ शर्मा जी, हाजी कल्लू, मोहम्मद आरिफ, कामरेड शाकिर हुसैन, कामरेड वीर सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, लेखराज सिंह, लियाकत हुसैन, हकीम अनवर अंसारी, अर्जुन सिंह, आदि मौजूद रहे।