गाली गलौज व मारपीट करने के 4 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाली गलौज करने का विरोध करने पर मारपीट किये जाने की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी मंजू देवी पत्नी प्रदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका पुत्र राजा भय्या घर के बाहर खड़ा हुआ मोबाइल चला रहा था तभी राकेश पुत्र सतपाल सिंह व यश पुत्र अशोक सिंह उसके पुत्र को बेवजह गालियां देने लगे।उसके पुत्र ने गालियों का विरोध किया तो राकेश, यश,निशु पत्नी यश व शगुन पुत्री राकेश ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।इस दौरान आसपास के लोगो ने उसके पुत्र को उक्त लोगों से बचाया। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।