25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को भेजा पी एम को,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।। मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहबाज पुर कला निवासी 25 वर्षीय अर्जुन पुत्र इंदर सिंह दो दिन पहले बिना कुछ बताए घर से कंही चला गया था। रविवार की सुबह अर्जुन का शव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विजय रामपुर के निकट एक आम के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले में मोके पर पँहुचे इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार शुक्ल ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताया गया है कि मृतक युवक कुछ समय पहले तक उत्तराखंड के रामनगर में किसी होटल में वेटर का काम करता था और कुछ दिन पहले वह काम छोड़कर घर चला आया था। उसकी मौत से परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।