पूर्व न्यायधीश ने मेघावी छात्र छात्राओं बांटे पुरुस्कार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के तीसरे चरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व न्यायधीश रघुवर दयाल जी रहे। न्यायाधीश रघुवर दयाल, विशिष्ट अतिथि सरताज चंगेजी, विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान, डायरेक्टर वरुण राय व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने ओजस्वी वक्तव्य में पूर्व न्यायाधीश ने बच्चों को जीवन में अनुशासन लाने और अपने जीवन को ध्येयपूर्ण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने सभी को अवगत कराया कि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल इसी प्रकार से बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा और अपने छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराता रहेगा। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने भी बच्चों को और ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करने तथा समाज में अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा एलकेजी में उन्जीला ने प्रथम, हुमेरा ने द्वितीय तथा आरव चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी(एकलव्य) में कृतिका ने प्रथम, आशिया नूरी ने द्वितीय तथा भूमि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी(अभिमन्यु) में मोहम्मद शाद ने प्रथम, मोहम्मद अहान ने द्वितीय तथा कुलजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4(न्यूटन) में कुशाग्र राज सिंह ने प्रथम, साक्षी गोला ने द्वितीय तथा नितिन गोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4(आइंस्टीन) में नवाजिश ने प्रथम, अक्षिता दूबे ने द्वितीय तथा निखिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में कक्षा 7(एपीजे कलाम) में परिधि चौहान ने प्रथम, यशिका चौहान ने द्वितीय तथा कनक चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा 7(अर्जुन) में पलक ने प्रथम, स्नेहा शर्मा ने द्वितीय तथा प्रिंस राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर वरुण राय ने अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी का आभार व्यक्त किया एवं सम्मानित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन बारहवीं कक्षा के अफ़्फान व सानिया अफरोज ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।