कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के चौथे चरण में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी रहे। ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी, विशिष्ट अतिथि मास्टर कलीम अहमद, विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान, डायरेक्टर वरुण राय व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने वक्तव्य में ब्लॉक प्रमुख ने कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की इस पहल की तारीफ करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम और मेहनत से जीवन को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपने छात्र छात्राओं को हर संभव सुविधा दी जाएगी और अपने छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए कृष्णा विद्यालय परिवार हमेशा कार्यरत रहेगा।
प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने भी बच्चों को समाज में अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा 6(अर्जुन) में हम्माद खान ने प्रथम, तस्मीम फातिमा ने द्वितीय और हिमांशी गहलोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6(एपीजे कलाम) में प्रियांशी दूबे ने प्रथम, हर्षिता पाल ने द्वितीय और अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3(न्यूटन) में फ़ायज़ा खान ने प्रथम, मोहम्मद शाद ने द्वितीय और तनु कुमारी ने तृतीय स्थान जबकि कक्षा 3(आइंस्टीन) में मोहम्मद हसन ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय और जज़ा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2(एकलव्य) में फरहान अहमद ने प्रथम, कादिर और मोहम्मद वाहिल ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 2(अभिमन्यु) में आर्य कुमार ने प्रथम, अंतिमा दूबे ने द्वितीय और कनिष्क चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 1(एकलव्य) में निशित कुमार ने प्रथम, मायशा ने द्वितीय और अलीशा एवं समायरा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 1(अभिमन्यु) में राधिका कुमारी ने प्रथम, अनिक कुमार ने द्वितीय और इनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर वरुण राय ने अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी का आभार व्यक्त किया एवं सम्मानित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन बारहवीं कक्षा के अफ़्फान व सानिया अफरोज ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।