विवाहिता से देवर ने किया बलात्कार,तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा देवर द्वारा उसके साथ बलात्कार करने की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम हाजी नगला तिगरी और हाल निवासी गोपीवाला थाना ठाकुरद्वारा की रहने वाली एक युवती की शादी 21 मार्च 2020 को अलाउद्दीन पुत्र शब्बीर के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद विवाहिता को पुत्री पैदा हुई । विवाहिता का कहना है कि उसके बाद से ही उसके ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति व ससुर शब्बीर उसके देवर जुल्फिकार से उसका बलात्कार कराते थे और जब वह विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी देते थे। 20 नवम्बर 2024 को उसके ससुर के उकसाने पर उसके देवर ने उसे कमरे में बन्द कर उंसके साथ अश्लील हरकतें की और जबरन उसका बलात्कार किया।जब उसने घटना के बारे में अपने पति व ससुर से शिकायत की तो उक्त लोगो ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारा पीटा। अगले दिन वह किसी तरह अपने मायके चली गयी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।