बस में बैठे फल विक्रेता का हाथ कटा, बस चालक पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

बस में बैठे फल विक्रेता का हाथ कटा, बस चालक पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बराबर से गुजर रहे वाहन की चपेट में आकर बस में बैठे फल विक्रेता का हाथ कटा, घटना की शिकायत पर बस चालक के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

उत्तराखंड के ग्राम राजपुर नादेही निवासी फ़रमान अली पुत्र शमशुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका भाई अमानत अली दिल्ली के बदर पुर में फल बेचने का काम करता है।

 

 

23 नवम्बर को रात दस बजे उसका भाई अपनी माँ के साथ जसपुर से बस संख्या यू पी 27 टी 9022 से मुरादाबाद जा रहा था। रास्ते में ग्राम तरफ दलपत के पास सामने से आ रहे एक वाहन साइड से बस का पिछला हिस्सा टकरा गया जिससे बस में बैठे उंसके भाई का एक हाथ कंधे से कट गया। पीड़ित का कहना है कि उसके भाई की इस हालत के लिए बस के चालक की लापरवाही जिम्मेदार है। कोतवाली पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *