बस में बैठे फल विक्रेता का हाथ कटा, बस चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बराबर से गुजर रहे वाहन की चपेट में आकर बस में बैठे फल विक्रेता का हाथ कटा, घटना की शिकायत पर बस चालक के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड के ग्राम राजपुर नादेही निवासी फ़रमान अली पुत्र शमशुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका भाई अमानत अली दिल्ली के बदर पुर में फल बेचने का काम करता है।
23 नवम्बर को रात दस बजे उसका भाई अपनी माँ के साथ जसपुर से बस संख्या यू पी 27 टी 9022 से मुरादाबाद जा रहा था। रास्ते में ग्राम तरफ दलपत के पास सामने से आ रहे एक वाहन साइड से बस का पिछला हिस्सा टकरा गया जिससे बस में बैठे उंसके भाई का एक हाथ कंधे से कट गया। पीड़ित का कहना है कि उसके भाई की इस हालत के लिए बस के चालक की लापरवाही जिम्मेदार है। कोतवाली पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।