ठाकुरद्वारा में साइकिल और बाइक की भिड़ंत, एक घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : साइकिल व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया है घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को नगर के मंडी कालोनी निवासी मुन्नू सिंह (50)पुत्र किशन सिंह अपने घर से ठाकुरद्वारा की दिशा में साइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।