भाकियू नेताओं ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गंदे पानी की निकासी घर के सामने किये जाने की शिकायत को लेकर भाकियू (भानु)नेताओं ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को दर्जनों भाकियू (भानु) नेताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला वार्ड नं 7 निवासी कुछ लोगों ने अपने घरो का गंदा पानी दूसरे लोगों के घरों के आगे छोड़ दिया है।इस पानी से जंहा गंदगी हो रही है वंही मकानों में सीलन आ रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले की शिकायत पूर्व में भी नगर पालिका से की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई है। इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया है कि मोहल्ला बहेड़ा वाला में तेजस अस्पताल से जमील के मकान तक 11 हज़ार की विधुत लाइन खींची जा रही है जिसपर खुले और नंगे तार डाले जा रहे हैं। भविष्य में उक्त लाइन से कोई हादसा होने को लेकर बस्ती के लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। भाकियू नेताओं ने उक्त लाइन को रोके जाने की मांग की है।इस दौरान हाकम अली,जाकिर अली,अब्दुल रसीद,मोहम्मद असलम,सलीम हैदर,शाने आलम, आदि मौजूद रहे।