तराई पश्चिमी डिवीजन में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: आधी रात वन विभाग ने धर दबोचा ट्रैक्टर-ट्रॉली
अज़हर मलिक
Forest Department : तराई पश्चिमी डिवीजन में अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं! डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। ताजा मामला 4 दिसंबर 2024 की रात का है, जब गुलजारपुर प्लॉट संख्या 3 में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
आधी रात की दबिश : रात्रि करीब 2 बजे गुलजारपुर-जुर्का के सतर्क वनकर्मियों ने खनन माफियाओं की हरकतों पर नजर रखते हुए गुलजारपुर प्लॉट संख्या 3 में छापा मारा। मौके पर खनन में जुटे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए गुलजारपुर वन परिसर में खड़ा कर दिया गया।
टीम की सूझबूझ से माफियाओं में खलबली हैbवन विभाग की इस मुस्तैद कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य—
वन दारोगा मोहम्मद इमरान
गुरदेव सिंह
तारीक हामिद
ऋषिपाल सिंह
गुलशेर सिंह