नाबालिग को बुरी नियत से दबोचने व मारपीट की शिकायत पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 14 वर्षीय लड़की को जबरन पकड़कर अश्लील हरकतें करने उसके कपड़े फाड़ने तथा विरोध करने पर मारपीट किये जाने की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री पर गांव के ही वसीम पुत्र गुलाम साबिर,आसिफ पुत्र गुलाम मोहम्मद, व साकिब पुत्र निजामुद्दीन बुरी नजर रखते हैं।उक्त आरोपी अक्सर उसकी पुत्री को आते जाते तंग करते और रास्ते में उसका पीछा करते थे।आरोप है कि12 दिसम्बर को सुबह दस बजे उसकी पुत्री घर के पास रास्ते में कंकरीट डाल रही थी तभी उसे अकेला पाकर उक्त तीनों ने उसके साथ छेड़छाड़ हुए बुरी नियत से दबोच लिया और अपनी चक्की के अंदर ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए लड़की के शोर मचाने पर उसका चचेरा भाई मौके पर पँहुच गया जिसने आरोपियों से लड़की को बचाया।आरोप ये भी है कि तीनों अपने परिवार के नईम पुत्र गुलाम साबिर,गुलाम मोहम्मद पुत्र नन्हे, परवेज पुत्र गुलाम मोहम्मद, कादिर पुत्र अब्दुल खालिद को बुला लिया और सबने मिलकर पीड़ित लड़की व उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट की तथा धमकी दी कि कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।