जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस,मस्जिदों के बाहर पुलिस रही तैनात,एएसपी के नेतृत्व में हुआ पैदल फ़्लैग मार्च,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर नज़र आई जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। वही नगर व क्षेत्र भर में जुमे की नमाज शांति पूर्व ढंग से सम्पन्न हुई।
नगर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया जिसको लेकर एएसपी, अमरिंदर सिंह, कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इसके साथ ही नगर में पैनी नजर रखी गई। इस दौरान नगर की सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया। वही नगर में पुलिस बल द्वारा घूम कर लोगो से सौहार्द्ध बनाए रखने की अपील की गई।नगर की हर गतिविधि पर रही पुलिस की पैनी नजर
एएसपी अमरिंदर सिंह व कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने नगर वासियों से कहा कि किसी भी अफवाह को फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दें। नगर में आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।