बेखौफ बेवकूफ दौड़ते जसपुर में मिट्टी के ओवरलोड वाहन
अज़हर मलिक
जसपुर : उधम सिंह नगर के जसपुर में मिट्टी के ओवरलोड वाहनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन ओवरलोड वाहनों के चलते सड़कों की हालत गंभीर रूप से खराब हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। ये डंपर और ट्रक बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जबकि संबंधित अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
इस ओवरलोड के पीछे मिट्टी भरन का ठेका अनीस नाम के व्यक्ति ने ले रखा है, जो भवानीपुर पीएम आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मिट्टी भरने का काम कर रहा है। क्या इन मिट्टी से भरे ओवरलोड वाहनों की हाइट इतनी छोटी हो गई है कि ये अधिकारियों की आंखों से अब दिखाई नहीं दे रहे? शायद अधिकारियों को इन्हें देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह स्थिति प्रशासनिक निष्क्रियता और लापरवाही का एक और उदाहरण पेश करती है।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन वाहनों पर लगाम लगाने पर अधिकारी की कलम क्यों नहीं चल पा रही है? ऐसा अनीस का क्या रसूख है जिसके सामने कार्रवाई करते हुए अधिकारी भी सहमत नहीं उठा रहे हैं? जब तक जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक जसपुर की सड़कों पर ऐसे बेखौफ बेवकूफ ओवरलोड वाहन दौड़ते रहेंगे, और इससे न केवल सड़कें बल्कि आम लोग भी खतरे में पड़ते रहेंगे। अब सवाल यह है कि कब तक इस समस्या को अनदेखा किया जाएगा?