सम्पूर्ण थाना दिवस में हुईं पांच शिकायते दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन कोतवाली परिसर में एसडीएम,व एएसपी, की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें फरियादी ने पहुच कर अपनी पांच शिकायत दर्ज
शनिवार को कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन एसडीएम प्रीति सिंह, एएसपी अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे पुलिस विभाग व अन्य विभागो से सम्बंधित पांच फरियादियों ने पहुँच कर अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। सम्पूर्ण थाना दिवस में मौजूद एसडीएम प्रीति सिंह, एएसपी,अमरिंदर सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और शिकायतों के समाधान के लिए संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किए।
थाना समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा,इंस्पेक्टर क्राइम संजय शुक्ला,एसएसआई ब्रजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, लेखपाल राधेश्याम, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।