इंस्टाग्राम पर महिला के फोटो पोस्ट कर उसको परेशान करने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : इंस्टाग्राम पर महिला के फोटो अलग-अलग आईडी से पोस्ट करने के आरोप में महिला के पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग आईडी बनाकर उसकी पत्नी के फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उसे परेशान किया जा रहा है।पीड़ित के पति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।