मारपीट की शिकायत पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसिया पुरा पधार्थ निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र मुंशीराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 11 दिसंबर की सुबह साढ़े सात बजे गांव के ही उषा देवी पत्नी हरगोविंद कलावती पत्नी ओमप्रकाश, व दिनेश पुत्र ओमप्रकाश ने मेरे पिता मुंशीराम व मेरे पुत्र आदित्य तथा रजनी पत्नी राहुल के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें सरिए आदि से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।