न्यायालय के आदेश पर 8 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने तथा तमंचे से फायर कर जान से मारने के प्रयास की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोंगी कला निवासी रोशन दास पुत्र स्व मल्लाह ने न्यायालय को शिकायती पत्र देकर कहा था कि 27जून 2024 की शाम 7 बजे अंजली पवार,पुत्री सोमपाल सिंह,सागर पवार, रिसव पवार पुत्रगण सोमपाल सिंह,अंजू देवी पत्नी सोमपाल सिंह,जगपाल, सोमपाल,मून उर्फ साहिल पवार,दिवाकर पवार पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला गौहर अली खान अफजल गढ़ बिजनोर लाठी डंडे व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए प्रार्थी के पुत्र दीपक, मोहित व पत्नी सुमन्त्रा तथा पुत्री विशाखा को मारने पीटने लगे।इस दौरान जब प्रार्थी ने उक्त लोगो से कहा कि क्यों मार रहे हो तो अंजली पवार ने धारदार हथियार से उसके पुत्र दीपक पर वार कर दिया जिसपर उसके पुत्र के करवट लेने से वह बाल बाल बचा। आरोप है कि इस दौरान सोमपाल ने प्रार्थी की पत्नी के साथ तथा रिसव ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें की।
आरोपी सागर पवार ने इस दौरान तमंचा निकाल कर उसके पुत्र दीपक पर फायर कर दिया जिसमें वह बाल बाल बच गया।इस दौरान शोर मचाने पर मौके पर लोग आ गए तो आरोपी धमकी देते हुए वँहा से चले गए।पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।