Udham Singh Nagar पाकिस्तानी बॉर्डर के पास पकड़ा 30000 का इनामी, रुद्रपुर एसओजी
पाकिस्तान बॉर्डर के पास पकडा 30 हजार का इनामी
रुद्रपुर। एसओजी ने 30,000 के इनामी बदमाश को चार साल बाद पाकिस्तान सीमा के पास तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चार साल पहले आरोपी के घर से जिंक धातु का जखीरा बरामद किया था। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि सिडकुल स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी से वर्ष 2018 में जालंधर के लिए एक ट्रक में जिंक की प्लेट लादी गई थी। करीब 12 दिन बाद भी जब यह ट्रक जालंधर नहीं पहुंचा तो यहां के ट्रांसपोर्टर ने मुकदमा दर्ज कराया। तब पंजाब पुलिस ने जिला तरनतारन के गांव काजी कोटा निवासी ट्रक चालक विजय कुमार को गिरफ्तार किया था।
जिंक की कुछ प्लेटें गांव रेतोकी जिला तरनतारन निवासी विजय के साथी कुलदीप सिंह के घर में भी मिली थी। तब से पुलिस कुलदीप को तलाश रही थी लेकिन वह नहीं मिल रहा था। इसलिए पुलिस ने कुलदीप पर 30,000 रुपये का इनाम रख दिया था। कुछ दिनों पहले सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला ने कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को निर्देश दिए थे। एसएसपी ने बताया कि कुलदीप को उसके गांव से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।