बाबा साहब के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर किया प्रदर्शन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमितशाह द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर के प्रति टिप्पणी किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है।
शनिवार को नगर में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के संरक्षक डॉ रामपाल सिंह गौतम के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होकर केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभा में बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे दलित समाज मे नाराजगी और आक्रोश की भावना व्याप्त है जिसको लेकर बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के अधिक परिश्रम व योगदान की बदौलत ही इस देश को एक ऐसा संविधान मिला है जो आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के पश्चात् भी भारत देश को एकता व आखण्डता के सूत्र मे पिरोये हुए है इसके साथ-साथ ही इस देश के दबे बुचले, वंचित तथा आदिवासी समाज को उनके हक और दिलवाने का काम किया है। बाबा साहब के ऐतिहासिक योगदान, सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है इस कारण इस देश में रहने वाले करोडो-करोडो दलितो, वंचितो तथा आदिवासियो के लिए बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर किसी भगवान से कम नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्रह मंत्री अमित शाह को सक्रिय प्रभाव मंत्रालय से बर्खास्त किया जाए, सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाये। अब आगे ऐसा कृत्य न हो इसी को लेकर कानून बनाया जाये, जिसमे दण्ड का प्रावधान हो। दलित महापुरूषों व गुरुओं के पार्क सम्बन्धी स्थलो की सुरक्षा बढ़ाई जाये अन्यथा की स्थिति में पूरा बहुजन समाज सड़को पर उतर कर आक्रोश प्रदर्शन करने को वाध्य होगा जिसका पूर्णतः उत्तरदायित्व भारत सरकार का होगा।इस दौरान शेर सिंह सागर, संजीव कुमार गौतम, भूपेंद्र पाल्, राकेश कुमार, वीर सिंह, पंकज कुमार, अर्जुन कुमार, हरगोविन्द, अशोक कुमार, शिवलाल, ईश्वर सागर,अमित कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।