एक्टिव प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक्टिव प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नईम खान राजा सहित अन्य पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता और कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।
रविवार को नगर के शहनाई सेलिब्रेशन बैंकट हाल में नवनिर्वाचित एक्टिव प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए भव्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक्टिव प्रेस क्लब के संरक्षक यामीन विकट,अनिल शर्मा, इरशाद अंसारी, नईम चौधरी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नईम खान राजा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग सिंघल, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, कनिष्ठ उपाध्यक्ष असरफ अली, महासचिव अंसार मयूर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मौसिन कमाल, सचिव पीयूष चौहान, सहसचिव डॉ हरिओम, लेख अधिकारी, विमल विश्नोई, कोषाध्यक्ष विवेक ओझा , मीडिया प्रभारी गुलज़ार सैफी, को खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा , ने सामूहिक रूप से गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष नईम खान राजा ने कहा कि वह हमेशा हर पत्रकार के साथ दुःख सुख में साथ खड़े हैं, किसी भी प्रकार का पत्रकारों को उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा। पत्रकारों के लिए हर संभव प्रयास करेगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। पत्रकार अपनी लेखनी से ही देश की अवाम को विकासित करने के लिए एक नई दिशा दिखाते है। कार्यक्रम में सरकार हुसैन, , गुलजार, सत्यपाल सिंह, वारिश अहमद, डॉ0 आफताब हासमी, मोहम्मद जफर, अतीक अहमद उर्फ बिटटू, , अनुज विश्नोई, आकाश विश्नोई, अशरफ अली, मोहम्मद अली,इस्लाम सलमानी, वसीम क़ुरैशी, अनीश अहमद, ताजुल इस्लाम, नज़रुदीन, नाज़िम, नूर मोहम्मद, जाबिर अली, जाबिर हुसैन, सन्तोष मीना,दिलदार, आदि शामिल रहे।