आर एल एम इंटर कालेज में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पधार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में सामाजिक समानता और महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता प्रखर राजनीतिज्ञ निस्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता सशक्त वक्त कवि साहित्यकार पत्रकार बहुआयामी व्यक्तित्व वाले भारत की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले राष्ट्र पुरुष राष्ट्र के प्रति समर्पित भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें कोटि कोटि नमन वंदन किया साथ ही उपस्थित ग्राम प्रधान वोवदवाला प्रमोद कुमार तथा अध्यापक/ अध्यापिकाओं जयपाल सिंह रघुवीर सिंह एवं पुष्पा कुमारी ने छात्र-छात्राओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है उनकी दूर दृष्टि सोच विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के प्रति समर्पित थी।
हम सभी भारतीयों का कर्तव्य उनकी इस सोच को साकार करने के लिए एक जुटता के साथ देश विरोधी ताकतों का विरोध करते हुए विकसित भारत के लिए कार्य करना होना चाहिए हम सभी को अटल जी के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।