आम जनता को कड़कती ठंड में राहत देने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह के कारगर प्रयास।
सलीम अहमद साहिल
उत्तराखंड में दो दिन हुई बारिश ने उत्तराखंड के माहौल को सर्द कर दिया है पहाड़ों में एक तरफ जहां बर्फबारी हो रही है तो दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में बरसात भी अपना जमकर कहर बरसा रही थी ऐसे में इस कड़ाके की ठंड से आम जनता को बचाने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह के प्रयास कारगर नजर आ रहे हैं।
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर नैनीताल जिले में हिमपात, शीतलहर, एवं कोहरे से बचाव के लिए विभिन्न निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरे, अलाव जलाने व कंबल वितरण कार्यों में तेजी लाई गई है ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को जिले में 85 स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। शीतलहर और ठंड से बचने के लिए राहगीरों व यात्रियों के लिए जिले में 9 रैनबसेरे संचालित किया जा रहे हैं जिनमें 182 बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा वर्तमान में 37 व्यक्ति रैन बसेरे में रह रहे हैं। शीत लहर वह ठंड को देखते हुए निकायों द्वारा अब तक 437 लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं। जबकि इस शीतकालीन सीजन में अब तक 1436 अलाव जलाए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी निकायों को बर्फबारी वह बारिश के बाद पढ़ने वाली शीत लहर के मद्देनजर ठंड से बचाव की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।