हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट,कोतवाली पुलिस व मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : किसान के घर पर देर रात बदमाशों ने धावा बोल कर परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों का सामान लूट लिया । लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने किसान के बेटे को तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल व कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरफ दलपत निवासी किसान पूरन सिंह के घर पर देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश परिवार को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों का सामान लूट ले गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने किसान के बेटे को तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार पूरन सिंह अपनी पत्नी के साथ घर से कुछ दूरी पर पशुशाला में सो रहे थे।
जबकि उनका बेटा ललित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर सो रहा था। रात करीब एक बजे बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और ललित, उसकी पत्नी व बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और घर में लूटपाट शुरू कर दी। ललित ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया। बाद में पूरे परिवार को कमरे में बेड पर रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद बदमाश घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद ललित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और परिवार को बंधन मुक्त किया।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना संदिग्ध है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।