बाइक की टक्कर से तेंदुए की मौत, बाइक सवार हुआ घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के गांव लौंगी खुर्द के निकट सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लोंगी खुर्द के निकट ऊंची पुलिया पर गुरुवार की देर रात लगभग 8:45 बजे बजे तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। तभी ठाकुरद्वारा से अपने घर बाइक से जा रहा भोजपुर थाना क्षेत्र के ठीकरी गांव निवासी साजिद पुत्र भूरा वहां से गुजरा। उसकी बाइक से टक्कर होने पर तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साजिद गंभीर घायल हो गया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने घायल साजिद को राज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है।