खनन कारोबारियों ने किसान के खेत में जबरन बनाया रास्ता,किसान ने दी पुलिस को तहरीर,मौके पर पंहुची पुलिस तो भाग गए जे सी बी व डंपरों के चालक,
अज़हर मलिक
ठाकुरद्वारा : खनन कारोबारी द्वारा पड़ोसी किसान के खेत में जबरन रास्ता बनाए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस के मौके पर पँहुचने से मची अफरा तफरी, खनन कारोबारी के जे सी बी चालक व डम्पर चालक मौके से फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी किसान महावीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी थी कि उसके खेत के किनारे स्थित हेमन्त पुत्र स्व चन्द्रपाल सिंह के खेत से जे सी बी मशीनों द्वारा तीन से लेकर4 फिट तक मिट्टी उठाकर पड़ोस में ही एक भट्टे पर डंपरों द्वारा डाली जा रही है आरोप है कि खनन कारोबारियों ने इस मिट्टी को ले जाने के लिए उसके खेत के बीच से रास्ता बना लिया है और उसके संज्ञान में डाले बिना खनन कारोबारी उसके खेत में नाजायज़ ढंग से रास्ता बना रहे हैं। आरोप है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो खनन कारोबारी ने धमकी दी कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हमारे पास इस खनन की परमिशन है। इस मामले में कोतवाली पुलिस जांच करने के लिए मोके पर पँहुच गयी जंहा खनन कर रहे दो जे सी बी तथा 8 डंपरों के चालकों सहित वँहा मौजूद लेवर आदि मौके से भाग गए। किसान की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने खनन कारोबारी को कोतवाली बुलाकर किसान के रास्ते से डम्पर आदि न निकाले जाने की हिदायत दी है।