पिथौरागढ़ के पहले मोटर पुल का हुआ शिलान्यास, भारत-नेपाल को जोड़ेगा ब्रिज
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पिथौरागढ़ के पहले मोटर पुल का शिलान्यास कर दिया है। भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर स्वीकृत 110 मीटर पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल के बनने से भारत और नेपाल के बीच आपसी संबंध मजबूत होने के साथ ही चीन सीमा से लगे क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच व्यावसायिक गतिविधियों भी तेज होंगी। सीएम धामी का कहना है कि भारत नेपाल के बीच छारछुम में पुल बनने से दोनों देशों के बीच आवागमन सुगम और सरल होगा और साथ ही दोनों देशों के रिश्तें भी मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर भी बढेंगे और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य 1 साल के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया है और पुल की लागत 32 करोड़ है जबकि पुल की लंबाई 110 मीटर होगी।